Dialogue
Want to Understand & Master the Hindi Dialogue 100%?
Get a breakdown of the dialogue and translations instantly with the Premium line-by-line Audio. Sign up for your Free Lifetime Account Now and get 7 Days of Premium Access including this feature.
1 Comment
Hideजम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर हिमालय पर्वत माला की गोद मे बसा है जो बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है। यहा पहाड़ो पर बर्फ बाहर महीने रहती है जिससे जम्मू कश्मीर बहुत ही ठंडा रहता है। जब पूरा भारत तीव्र गर्मी का सामना कर रहा होता है तब भी कश्मीर मे सुखद और ठंडा वातावरण होता है। घाटियों के किनारे इसको हर्षजनक हिल स्टेशन का रूप बना देते है।
हरी भरी वादियां, ठंडी फ़िज़ाए, घने जंगल, खूबसूरत झीलें, गड़गड़ाते झरने, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बर्फ से सजी चोटियाँ पर्यटकों को बरबस ही आकर्षित करती है। चारो तरफ बिखरी हुई बर्फ की सफेद चादर और सुन्दर फूलों से लदे बाग सुंदरता का प्रतिमान है। जिधर नज़रे घुमाओ, वहा बर्फ ही बर्फ नज़र आती है और उस बर्फ मे स्कीइंग, बर्फ स्केटिंग जेसे खेलो का आनंद उठाते लोग जो यहा भ्रमण के लिए आए होते है। यह बर्फीला वातावरण खेल प्रेमियों मे उमंग और उल्लास भर देता है। ऐसी सुखद अनुभूति की पुनरावर्ती कही नही हो सकती। इसे अफसरा सदृश की तवज्जो से नवाज़ा है।
श्रीनगर जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी है। इसे 'बगीचों का शहर' और 'झीलों की नगरी' के नाम से भी पुकारा जाता है। डल झील इस शहर की प्रसिद्ध झील है जो पहाड़ी पर स्थित है। इस झील मे 2 टापू है जो अद्भुत पिक्निक स्पॉट है। चाँदी द्वीप उत्तर मे और स्वर्ण द्वीप दक्षिण मे स्थित है। ऐसा अद्भुत सोने-चाँदी का संगम धरती पर कही और मुश्किल से देखने को मिलेगा। यहाँ का शुद्ध जल इतना स्वच्छ है मानो इसमें कुछ डाला गया हो। वाह! क्या दृश्य होगा जब आप आराम से हाउसबोट के छज्जे से शिकारा और मुगल बाग का अनोखा आनंद उठा सकेंगे। शिकारा सवारी करने वाले हर व्यक्ति के लिए एक न भूलने वाला स्थान है और हर शख्स कह उठता है - अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो वह जम्मू कश्मीर मे ही है। इस प्राकृतिक सुंदरता को देखने दूर दूर से पर्यटक आते है और ज़मीन पर स्वर्ग का अहसास करते है।